प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खेलो इंडिया-फिट इंडिया प्रेरणा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से 21 सितंबर से शुरू 25 दिसंबर तक सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. उसी क्रम में धनबाद लोकसभा क्षेत्र के बोकारो विधानसभा अंतर्गत सेक्टर-4 मैदान, सेक्टर-3 मैदान एवं कुमार मंगलम स्टेडियम के समीप स्थित आर्चरी में आयोजित प्रतियोगिताओं का शुभारंभ धनबाद के सांसद ढूलू महतो ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। प्रारंभिक चरण में तीरंदाजी, क्रिकेट, कबड्डी और बास्केटबॉल मुकाबले शुरू हुए, जिनमें बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी शामिल हुए। उद्घाटन के दौरान सांसद ढूलू महतो ने सभी खिलाड़ियों से आत्मीय संवाद स्थापित किया, टीमों का परिचय प्राप्त किया और एक-एक खेल का औपचारिक शुभारम्भ किया। मैदानों में उमड़े खेलप्रेमियों ने तालियों और नारों से माहौल को जीवंत कर दिया।
खेल महोत्सव एक राष्ट्रीय अभियान है
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के प्रत्येक संसदीय क्षेत्र को खेल प्रतिभाओं की नर्सरी बनाया जा रहा है। सांसद खेल महोत्सव गांवों-कस्बों में छिपी प्रतिभाओं को पहचान, प्रशिक्षण और मंच उपलब्ध कराने का राष्ट्रीय अभियान है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह आयोजन युवाओं में अनुशासन, फिटनेस, नेतृत्व और प्रतिस्पर्धा की भावना को मजबूत करेगा, और आने वाले समय में धनबाद बोकारो तथा झारखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का गौरव बढ़ाएंगे। सांसद ने खेल प्रशिक्षकों, अभिभावकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि “यह सिर्फ खेल महोत्सव नहीं, बल्कि युवाओं को सशक्त बनाने का मिशन है। मौके पर सांसद प्रतिनिधि खेल एंजेला सिंह मुकेश राय, मंटू राय, परमेश्वर महतो, सुभाष महतो, ब्रज दुबे, विनय कुमार, अरविंद राय, अरविंद दुबे, अमर स्वर्णकार आदि मौजूद थे.
Tags
खेल

