26 दिसंबर से बोकारो में होगा वूमेंस नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप


प्रथम दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेमोरियल ट्रॉफी वूमेनस नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने गोपनीय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक किया। मौके पर जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन, सीएसआर प्रभारी शक्ति कुमार, आयोजन समिति के सदस्य, विभिन्न निजी कंपनियों के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे। उपायुक्त ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले एथलीटों, कोचों, तकनीकी अधिकारियों, अतिथियों, प्रेस एवं मीडिया प्रतिनिधियों तथा स्वयंसेवकों के लिए भोजन, आवास, परिवहन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए समयबद्ध रूप से तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया।

जीजीपीएस में होगा चैंपियनशिप का आयोजन 

उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता के आयोजन से जिले की पहचान राष्ट्रीय पटल पर मजबूत होगी, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। खिलाड़ियों की सुविधा, सुरक्षा एवं बेहतर आयोजन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। प्रथम दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेमोरियल ट्रॉफी वूमेनस नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 का आयोजन आगामी 26 से 29 दिसंबर तक गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर–5 बोकारो में किया जाना निर्धारित है। प्रतियोगिता में देश भर से महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।


और नया पुराने