जयंत सिंह मर्डर केस का एसपी ने किया सनसनीखेज खुलासा, बिनोद खोपड़ी सहित 6 गिरफ्तार


पिछले 10 दिसंबर को अपह्रत जयंत सिंह मामले का उद्भेदन बोकारो पुलिस की ओर से कर लिया गया है. इस मामले में बिनोद कुमार उर्फ़ बिनोद खोपड़ी सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. घटना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने बताया कि अपह्रत जयंत सिंह की पत्नी सेक्टर 8 निवासी अमृता सिंह ने हरला थाना में मामला दर्ज करवाया था. उसके बाद पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस कांड का उद्भेदन करने को लेकर सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. जिनके द्वारा पारिस्थितिक एवं तकनीकि साक्ष्य की सहायता से कांड का उद्‌भेदन किया गया है। 


लाठी से पीट-पीटकर हत्या की गई थी 

गिरफ्तार अभियुक्त एवं मुख्य आरोपी मास्टरमाईंड बिनोद कुमार उर्फ बिनोद खोपड़ी पिता स्व० बिन्देश्वरी प्रसाद पता तेजस हाईट्स आशियाना फेज-04, थाना-चीराचास, जिला बोकारो के निशानदेही के आधार पर अपहृत जयंत सिंह के शव को गिरिडीह जिला के पीरटाड़ थाना अंतर्गत जलेबिया घाटी के पास से बरामद किया गया. साथ ही  इस कांड में संलिप्त 06 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। उन्होंने कहा कि यह एक तरह से अहंकार की वजह से जयंत की हत्या की गई. जयंत को सेक्टर 8 डी स्कूल परिसर में लाठी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. उसके बाद शव को गिरिडीह जिले के जिलेबिया मोड़ की जंगल में फेंक दिया गया था. बिनोद खोपड़ी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. उनके खिलाफ 19 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. मनोज कुमार उर्फ लुसी का भी  आपराधिक इतिहास रहा है. 


मुख्य आरोपी बिनोद खोपड़ी सहित 6 की हुई गिरफ्तारी 

गिरफ्तार आरोपियों में आरोपी बिनोद कुमार उर्फ बिनोद खोपड़ी के अलावे मनोज कुमार उर्फ लुसी पिता राम नरेश राम पता सेक्टर 08/सी, क्वार्टर नं0-2467, स्ट्रीट 38, थाना-हरला,  संजय कुमार उर्फ संजय डोम पिता स्व० कोयल राम पता सा० रानीपोखर संथाली बस्ती टोला पूरनटांड, थाना-हरला, जिला बोकारो, आनंद कुमार पिता रामस्नेही सिंह पता सरदार मुहल्ला, गुरुद्वारा के पास, चास, थाना-चास, जिला बोकारो, वरुण कुमार उर्फ वरुण पासवान पिता गौरी शंकर राम पता सेक्टर 08, क्वार्टर नं0-1374, स्ट्रीट 46, थाना-हरला, जिला बोकारो तथा संजय सिंह उर्फ कट्ठा पिता स्व० सुभाष प्रसाद सिंह पता सेक्टर 08/सी, ई रोड, क्वार्टर नं0-2240, थाना-हरला, जिला बोकारो को गिरफ्तार किया गया है।

चार लाठी एवं काले रंग की ऑल्टो कार बरामद की गई 

बरामद एवं जप्त सामानों में एक काला रंग का ऑल्टोकार नं०-JH09AX-8065, दो मोबाईल, चार लाठी जब्त की गई. छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों में सिटी डीएसपी आलोक रंजन, हरला थाना प्रभारी खुर्शीद आलम, बीएससिटी थाना प्रभारी सुदामा कुमार, सेक्टर 4 थाना प्रभारी संजय कुमार, माराफारी थाना प्रभारी आजाद अंसारी, अनुसंधानकर्ता एएसआई सहदेव कुमार साव आदि के नाम शामिल हैं. 




और नया पुराने