बीएसएल में कार्यरत ठेका मजदूर जयंत सिंह बुधवार की रात करीब 9 बजे से लापता बताए जा रहे हैं. हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 निवासी जयंत सिंह की पत्नी अमृता सिंह ने बताया कि वो बीती रात सिगरेट लेने बाहर निकले थे.
उसके बाद उनके पति अपने घर नहीं लौटे। उसके बाद उन्होंने अपने पति के अपहरण की शिकायत हरला थाना में दर्ज करवाई है. उसी के आधार पर हरला थाना प्रभारी खुर्शीद आलम ने मुकेश राय और विनोद खोपड़ी पर नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है. अनुसंधान में पुलिस जुट गई है.
Tags
क्राइम
