बोकारो इस्पात विद्यालय सेक्टर 12A में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी मच गई ग्राउंड में घूमने आए लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि विद्यालय में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर थाना प्रभारी सुभाष चंद्र राणा ने हर पहलू पर जांच की। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह बहादुर का शव है. जो रात्रि गस्ती में पहरा देने का काम करता था.
बहादुर के परिजनों की खोज कर रही पुलिस
वहीं थाना प्रभारी सुभाष चंद्र राणा ने बताया कि यह बहादुर का शव है. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी पुष्टि की गई है. यह कहां रहता था, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है. शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. यह कहां रहते थे, इनका परिजन का भी पता किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया ऊपर छत से गिरने से इसकी मौत हुई है.
Tags
क्राइम
