झारखंड स्थापना दिवस 2025: 11 से 15 नवंबर तक झारखंड@25 थीम पर होंगे खास आयोजन

 


उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह के सफल एवं भव्य आयोजन को लेकर समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त अजय नाथ झा ने बताया कि झारखण्ड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष Jharkhand@25 थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जो 11 नवंबर से 15 नवंबर, 2025 तक जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में संबंधित अधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम की तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई है। उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि झारखण्ड राज्य स्थापना के अवसर पर 11 नवम्बर से 15 नवम्बर, 2025 तक राज्य स्तर पर प्रस्तावित गतिविधियों के अनुरूप जिले में परिसंपत्तियों का वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे, जिसमें 11 नवंबर, 2025 को रन फोर झारखंड का आयोजन किया जायेगा। साथ ही सभी प्रखंडों के लिए एक एक जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इसके अलावे पंचायत स्तर पर प्रभात फेरी, विशेष ग्राम सभा, विशेष रोजगार दिवस एवं सभी प्रखंडों में झारखंड के 25 वर्ष पर परिचर्चा भी की जाएगी।

12 को होगा सुबह ए झारखंड कार्यक्रम 

12 नवंबर, को सुबह-ए-झारखंड चिन्हित स्थलों पर पारंपरिक नृत्य एवं पंचायत के प्रत्येक गांव में प्रातः 9:00 बजे से ग्राम सभा एवं पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सबके लिए आवाज संकल्प सभा का आयोजन किया जाना है। इस सभा में लाभुकों को आवास योजनाओं से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी जाएगी तथा लंबित आवासों को पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही इसके तहत अबुआ आवास योजना,  प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं अबुआ आवास योजना की स्वीकृत आवासों के लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरण किया जाएगा एवं सभी आवास योजनाओं के पूर्ण आवासों में समारोह पूर्वक गृह प्रवेश कराया जाएगा, जिसके तहत जिले के 2580 आवासों में  जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में  गृह प्रवेश कराया जाएगा। 

13 को नो योर टूरिस्ट पैलेस कार्यक्रम 

13 नवंबर को नो योर टूरिस्ट पैलेस कार्यक्रम के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रखंडों में जलछाजन रैली सह कलश यात्रा अनुजलछाजन समिति के सभी सदस्य एवं हितग्राहियों के द्वारा अपने-अपने टोला से रैली प्रारंभ कर कार्यक्रम स्थल जो कि नजदीकी अमृत सरोवर अथवा तालाब तक की जाएगी। इसके अलावा जल साजन गीत शपथ ग्रहण पौधारोपण एवं रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। साथ ही सभी प्रखंडों में जलछाजन विषय पर एक सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा। 14 नवंबर को पेटरवार प्रखंड में पारंपरिक लोक नृत्य एवं पारंपरिक पहनावा में जतारा का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ सभी स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। साथ ही सामुदायिक प्रबंधन प्रशिक्षण केंद्र (सीएमटीसी) का उद्घाटन किया जाएगा। यह कार्यक्रम जेएसएलपीएस के द्वारा प्रखंडों में किया जाएगा। 

15 को होगा मुख्य समारोह 

15 नवंबर को मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं उत्कृष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही जिले के 109 पंचायत में गुरुजी पाठशाला तथा जिला राम रुद्र मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय परिषद में गुरुजी रात्रि पाठशाला (24×7) सह पुस्तकालय का उद्घाटन किया जाएगा। 16 नवंबर, 2025 को मीडिया सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिले के मीडिया प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा। 

सोशल मीडिया पर चलाया जाएगा हैशटैग अभियान

उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर Jharkhand@25 थीम पर जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में चित्रकला, कविता, भाषण एवं अन्य सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा। साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन सभी सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावे सांस्कृतिक कार्यक्रम में पारंपरिक नृत्य, नाटक एवं संगीत का प्रदर्शन किया जाएगा। सरकार की कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी आमजनों को दिया जाएगा। साथ ही लाभुको को परिसम्पति वितरण किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया कैम्पैन से जुड़ी जानकारी दी, जिसके माध्यम से सोशल मीडिया साइट्स जैसे फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम आदि पर Jharkhand@25, झारखंड@25,  हैशटैग के साथ पोस्ट किया जाएगा। इसके अलावे उन्होंने कहा कि जब भी आपलोग या कोई भी लोग कुछ भी पोस्ट करते है तो हैशटैग #बोकारो से जोहार, #झारखंड से जोहार करें ताकि आपका पोस्ट पूरे देश में फैल सके। 

कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर की गई अपील

उपायुक्त अजय नाथ झा ने आमजनमानस एवं मीडिया साथियों से अपील किया है कि इस सिल्वर जुबली कार्यक्रम के सभी कार्यक्रमों में भाग लेकर इसे सफल बनाएं। संवाददाता सम्मेलन के दौरान उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

और नया पुराने