तीन नाबालिग सवार बाइक की ट्रेलर से टक्कर, एक की मौत, दो घायल


बीएससिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत नया मोड़ स्थित होटल रिलायंस के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन टीएन एजर बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि तीनों एक ही रॉयल इन्फील्ड हंटर गाड़ी संख्या JH 09BE 9226 में सवार थे. तीनों नया मोड़ की ओर से उकरीद की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान एक साइकिल सवार को बचाने के क्रम में बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराया। जिसकी वजह से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. 


अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई एक की मौत 

जिसमें से 16 वर्षीय रीतुडीह निवासी आयुष कुमार की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई. दूसरा 15 वर्षीय सेक्टर 2 ए निवासी आयुष राज की हालत गंभीर है. जबकि तीसरे जैनामोड़ निवासी 14 वर्षीय हनी राज भी घायल है, लेकिन उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है. घटना लगभग शाम 4.30 बजे की है. दोनों घायलों का इलाज बीजीएच में चल रहा है. 



और नया पुराने