स्कूल बस हादसे के बाद डीपीएस का बड़ा फैसला, परिजनों को 2 लाख और रोजगार का आश्वासन


डीपीएस की बस की चपेट में आने से मृत धनेश्वर यादव के परिजनों को स्कूल बस का संचालन करने वाली एजेंसी की ओर से 50 हजार रुपए नकद और डेढ़ लाख रुपए का चेक दिया गया. वहीं स्कूल प्रबंधन ने मृतक के एक पुत्र और पत्नी को उनकी योग्यता के अनुरूप नौकरी देने का आश्वासन दिया। वहीं 10 वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक पुत्र को नि: शुल्क शिक्षा भी दी जाएगी। स्कूल के प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन मृतक के परिजनों को हर तरह की मदद के लिए तैयार है. वहीं उन्होंने कहा कि बच्चों से भरे स्कूल बस की तोड़फोड़ की घटना निंदनीय है. घटना के बाद हुए हंगामे की वजह से कई रूट की बस सेवाएं प्रभावित रहीं। अभिभावकों को संदेश भेजकर बच्चों को खुद आकर ले जाने का अनुरोध किया गया. जिससे अफरा-तफरी का माहौल काफी देर तक बना रहा. 

और नया पुराने