मोबाइल दुकान से 50 लाख रुपए मूल्य के मोबाइल की चोरी, दुकान में रखे नकदी भी ले उड़े चोर


बोकारो जिले के कसमार थाना क्षेत्र के खैराचातर और पेटरवार के बीच मुख्य सड़क किनारे स्थित चंडीपुर के  पड़ियाटांड़ में देर रात अज्ञात चोरों ने एक मोबाइल दुकान को निशाना बनाते हुए लगभग 50 लाख रुपए मूल्य के एंड्राइड मोबाइल की चोरी कर ली. घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है. बताया जाता है चोरी गए मोबाइल की संख्या 187 है. जिस दुकान में चोरी की घटना हुई, उस दुकान के संचालक मिथिलेश कुमार हैं.  

पिछले दरवाजे से घुसे थे चोर 

दुकान का नाम एम श्री है. दुकान संचालक के अनुसार रात को करीब 10 बजे वे दुकान को बंद करके घर चले गए थे. देर रात अज्ञात चोर दुकान के पिछले दरवाजे को तोड़कर घुसे और घटना को अंजाम दिया। दुकान के काउंटर में रखे लगभग 80 हजार रुपए भी चोर लेते गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद दुकान संचालक ने कसमार थाने को इसकी सूचना दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज को देख रही है, ताकि चोरों के बारे में कोई सुराग मिल सके. 


 

और नया पुराने