ओवर स्पीड स्कूली बस की चपेट में आने से एक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम


ओवर स्पीड स्कूली बस की चपेट में आने से सेक्टर 4 एफ सूर्य सरोवर के समीप 47 वर्षीय धनेश्वरी यादव की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. बताया जाता है कि यह घटना सुबह लगभग 8.30 बजे की है. मृतक भेलपुरी बेचकर अपना गुजर-बसर करता था। उनके दो पुत्र और एक पुत्री है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया।


मृतक मूल रूप से हजारीबाग का रहने वाला था और सेक्टर 5 हटिया और जगन्नाथ मंदिर के पास भेलपुरी का व्यवसाय करता था। मृतक धनेश्वर यादव के पुत्र सूरज कुमार ने कहा कि हमलोगों को उचित मुआवजा दी जाए।मनोज कुमार यादव ने कहा कि स्कूल की बसें ओवर स्पीड चलती हैं. उनकी स्पीड पर प्रशासन को लगाम लगानी चाहिए। डी. यादव ने बताया कि जिस बस की चपेट में आने से उनकी मौत हुई है, वह डीपीएस की बस है। सेक्टर 4 थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि बस डीपीएस की है. घटना की छानबीन की जा रही है। 

और नया पुराने