बोकारो एयरपोर्ट को अविलंब चालू करने को लेकर नागरिक अधिकार मंच के बैनर तले अपराह्न 3.30 बजे बोकारो एयरपोर्ट के मेन गेट पर प्रतीकात्मक विरोध आंदोलन मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शशि भूषण ओझा 'मुकुल' के नेतृत्व में किया गया। मुकुल ने बताया कि इस एयरपोर्ट के निर्माण में अभी तक लगभग 100 करोड़ खर्च हो चुका है तथा 5 वर्षों से यह लगभग बन कर भी तैयार है पर कुछ छोटी छोटी कमियों के कारण एवं राजनैतिक और प्रशासनिक इच्छा शक्ति के अभाव में यह हवाई अड्डा अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है। बोकारो के औद्योगिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य एवं पर्यटन के विकास में यह एयरपोर्ट अहम साबित हो सकता है तथा यह बोकारो के भविष्य से जुड़ा हुआ है मगर इसे चालू करने की बस तिथि घोषित की जाती है मगर यह सिर्फ घोषणा ही रह जाती है। बोकारो की जनता अपने को ठगा हुआ महसूस कर रही है।
बोकारो एयरपोर्ट को जल्द चालू करे सरकार
आंदोलन के माध्यम केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय, राज्य सरकार, एयरपोर्ट अथारिटी, जिला प्रशासन और सेल सबको चेतावनी दिया गया कि चाहे जिसके द्वारा भी एयरपोर्ट को चालू करने में बाधा उत्पन्न की जा रही है, उसे वह तत्काल दूर करे और बोकारो हवाई अड्डा को अविलंब चालू किया जाए। जब तक इस एयरपोर्ट से यात्री विमान नहीं उड़ने लगेंगे तब तक नागरिक अधिकार मंच का आंदोलन क्रमवार जारी रहेगा तथा यह उग्र होता जाएगा। आंदोलन में शशि भूषण ओझा 'मुकुल', मृणाल चौबे, रघुवर प्रसाद, वैद्य गणेश साव, गौरी शंकर सिंह, अर्जुन नायक, अमरेंद्र झा, नीरज कुमार, गंगेश पाठक, लक्ष्मण शर्मा, मनीष झा, सतीश सिंह, विजय त्रिपाठी, अक्षय दुबे, अजीत भगत, राजेश्वर द्विवेदी, संजय पांडेय, विष्णुदेव प्रसाद, मदन यादव, पप्पू चौबे, एनके दास, शभापति सिंह महाकाल, अभय कुमार गोलू, रितेश मोनू, बबलू ओझा, सरोज तिवारी, विनय कुमार सहित मंच के अनेकों पदाधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे ।
