कर्ज में डूबे ठेका मजदूर ने दी जान, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

 


कर्ज के बोझ से परेशान 25 वर्षीय युवक बीरबल आचार्य का शव सोमवार सुबह रेलवे ट्रैक पर मिला। मामला बालीडीह थाना क्षेत्र के बनसिमली गांव का है। बीरबल बीएसएल प्लांट में ठेका मजदूर के रूप में काम करता था। पिता कार्तिक आचार्य ने बताया कि बेटे ने ₹2 लाख उधार लिए थे और कहा था कि अगर उसे वह नहीं चुका पाएगा तो ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर लेगा। पिता द्वारा पैसे दिए जाने के बावजूद भी उसने ऐसा कदम उठा लिया। 

मृतक माता-पिता का इकलौता पुत्र था 

मृतक के पिता कार्तिक आचार्य ने कहा कि उन्होंने पैसे का इंतजाम करके दे दिया था.  सुबह में वह शौच के लिए निकला था, लेकिन देर तक घर वापस नहीं लौटने पर वह खोजने निकल पड़े.  खोजबीन के दौरान उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला।  मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. थाना प्रभारी एएसआई एस. मुर्मू का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है; पूरी जांच के बाद ही असली कारण सामने आएगा।

और नया पुराने