जेएलकेएम ने फूंका धनबाद सांसद ढुल्लू महतो का पुतला


झारखंड लोकतांत्रिक क्रन्तिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) की ओर से बोकारो के नया मोड़ स्थित बिरसा चौक पर धनबाद सांसद ढुल्लू महतो का पुतला फूंका गया.


इस दौरान जेएलकेएम के नगर महामंत्री अन्नु महतो ने कहा कि हमलोग पूरी तरह से अतिक्रमण के विरोधी हैं. हम उनके भी विरोधी हैं जो अतिक्रमणकारियों का साथ देते हैं. 

विस्थापितों की स्थिति दयनीय हो गई है 


पहले प्लांट में 100 में से 99 विस्थापित काम करते थे और आज स्थिति यह है कि 99 बाहरी लोग काम करते हैं तो विस्थापित एक ही काम पर हैं. विस्थापितों की नेतागिरी करने वाले नेताओं ने यह हाल विस्थापितों का कर दिया है. मौके पर डॉ जयदेव, धीरेन महतो, राजीव महतो, अर्जुन रजवार, इक़बाल अंसारी, सोमनाथ शेखर, विजय सिंह, रेखा महतो, पिंटू कुमार महतो, बलराम, गौरीलाल महतो आदि मौजूद थे. 

और नया पुराने