गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की ओर से 13 दिसंबर को पेंक नारायणपुर थाना के अंतर्गत कंजकीरो ग्राम के पूर्वाभीता के एक अर्धनिर्मित मकान में छापामारी कर अवैध शराब निर्माण की फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. साथ ही एक आरोपी सुरेश महतो ग्राम कंजकीरो को अवैध शराब निर्माण की सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया. अवैध शराब निर्माण सामग्री में एक पैटी में ICONIQ WHITE 180 ML का 47 पीस, Mc Dowells 375 ML का 05 पीस, B7 STERLING 180 ML का 48 पीस एवं ROYAL CHALLENGE 375 ML का 15 पीस कुल 24.06 लीटर, सुरेश कुमार महतो के पास से निला रंग का REDMI का मोबाईल जिसका IΜΕΙ ΝΟ-860544050947536, 860544050947544 जब्त किया गया है.
20 बोरियों में खाली शराब की कांच की बोतल के साथ कई सामग्रियां बरामद
प्लास्टिक की 20 बोरीयों में लगभग छोटा बड़ा 800 खाली शराब का कांच का बोतल, एक निला का 200 लीटर का प्लास्टिक ड्राम, प्लास्टिक का शराब भरने वाला खाली बोतल छोटा-20 एवं बड़ा लगभग 100 पीस, प्लास्टिक जार 40 लीटर का 02 पीस एवं पानी वाला जार 20 लीटर का 20 पीस, कार्टुन का 08 बंडल करीब 200 पीस, केमिकल 05 लीटर का दो गैलन CEC फ्लेवर 500 MI केमिकल LUX ESSENCE 1000 ML WHISKEY फ्लेवर केमिकल बोतल, माल्टा फ्लेवर केमिकल 1000 MI बोतल, पाईनएप्पल फ्लेवर केमिकल 500 ग्राम बोतल, एवं अन्य केमिकल 500 MI का 02 पीस का दो बोतल, लोहा एवं स्टील से बना शराब बनाने का यंत्र 13. विभिन्न प्रकार का शराब का बोतल का ढक्कन एवं स्टीकर तथा बारकोड भी जब्त किया गया है.
Tags
झारखण्ड
