वर्ष 1993 में आईआईटी जेईई में ऑल इंडिया रैंक 1 पाकर राष्ट्रीय स्तर पर इस्पातनगरी बोकारो का परचम लहराने वाले डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल) बोकारो के पूर्ववर्ती छात्र प्रसून कुमार झा सोमवार को अपने विद्यालय पहुंचे। उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा मौजूदा परिस्थितियों के अनुरूप पढ़ाई के साथ-साथ जीवन की अन्य चुनौतियों पर विजय पाते हुए एक सफल नागरिक बनने की प्रेरणा दी। अतिथि व्याख्यानशाला के तहत शिक्षा का कृत्रिम बुद्धिमता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स- एआई) के साथ समायोजन विषय पर प्रसून ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। अमेरिकी कंपनी सीकआउट के प्रधान अभियन्ता (डेटा एवं एआई) झा ने शिक्षा के क्षेत्र में एआई के बढ़ते प्रभाव पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बदलते समय के अनुसार हमें चलना होगा। आज एआई ने एक तरफ जहां हमारे कार्यों को आसान बना दिया है, वहीं इसने रोजगार पर भी खतरा उत्पन्न किया है। ऐसे में न केवल एआई-साक्षरता जरूरी है, बल्कि इसमें निपुण होकर ही हम इससे उत्पन्न रोजगार संबंधी भविष्य की चुनौतियों पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। केवल डिग्री ही काफी नहीं है। इस कड़ी में उन्होंने क्वांटम कम्प्यूटेन्सी, इन्क्रिप्शन, डिजिटल पब्लिसिटी आदि के बारे में भी जानकारी दी ।
इंटरनेट व तकनीक का इस्तेमाल कर क्षमता में करें वृद्धि
उन्होंने विद्यार्थियों को इंटरनेट व तकनीक का इस्तेमाल सकारात्मक रूप से अपनी क्षमता और दक्षता की वृद्धि के लिए ही करने की प्रेरणा दी। कहा कि एआई को अपने काम का सहायक बनाएं तथा डिजिटल विकास में अपना योगदान दें। झा ने बच्चों को विनम्रता, सतत अभ्यास व समय-प्रबंधन का भी पाठ पढ़ाया तथा विषयों के मूलभूत सिद्धांत को आत्मसात करने का संदेश दिया। इसके पूर्व, उन्होंने विद्यालय से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए उस समय और आज के तुलनात्मक शैक्षणिक परिदृश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने डीपीएस बोकारो में अपनी पढ़ाई को अपने जीवन की बुनियाद और सफलता की सीढ़ी बताते हुए कहा कि इस विद्यालय ने लगातार अपनी गरिमामयी विरासत को बरकरार रखा है। विद्यार्थी यह सिलसिला अनवरत जारी रखें। आरंभ में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए.एस. गंगवार ने विद्यालय प्रांगण में प्रसून का स्वागत करते हुए बच्चों का मार्गदर्शन करने के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त आयोजन को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि जमाना एआई का है और इसके प्रति विद्यार्थियों में सही जानकारी जरूरी है।
Tags
झारखण्ड

