नशे में स्कूल वैन चालक! बिजली खंभों से टकराकर चाय दुकान में जा घुसी वैन


चंदनकियारी बाईपास रोड में हरदयाल शर्मा चौक के समीप सोमवार सुबह C S अकादमी की स्कूल वैन अनियंत्रित होकर दो बिजली खंभों से टकराते हुए एक चाय दुकान में जा घुसी। हादसे में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसका चालक वैन में फंस गया। कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए गैस कटर से वाहन काटकर चालक को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से सीएचसी चंदनकियारी भेजा गया। यह सौभाग्य की बात रही कि घटना के समय वाहन में कोई बच्चा सवार नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। 

एक बाइक सवार को टक्कर मारकर भाग रहा था चालक 

स्थानीय लोगों के अनुसार ड्राइवर नशे में धुत था। जो शहीद चौक में एक बाइक सवार को टक्कर मारकर भागने के प्रयास में हरदयाल शर्मा चौक पर बिजली खंभे को टक्कर मार दिया। इससे पहले 3 दिसंबर को सुभाष चौक पर कार दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए थे. जबकि 7 दिसंबर को सुभाष चौक से थोड़ी सी दूरी पर एक चाय गुमटी को अज्ञात वाहन ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। लगातार हो रही दुर्घटनाओं से  स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है। साथ ही लोगो ने प्रसाशन से स्कूल वाहनों को नियमित जांच करने की भी मांग की गई। 

और नया पुराने