झारखंड में ठंड और कुहासे का डबल अटैक, सावधानी की सलाह


झारखंड में घने कुहासे का असर फ़िलहाल 22 दिसंबर तक रहेगा।  मौसम विभाग के अनुसार कुहासे का प्रभाव राज्य के रांची, बोकारो, रामगढ़, धनबाद, जामताड़ा, गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह देवघर आदि जिलों में सर्वाधिक देखने को मिलेगा। 20 और 21 को राज्य के उत्तर-पश्चिमी और मध्य भागों में घना कोहरा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.कुहासे की वजह से दिन भर लोगों को धूप भी नसीब नहीं हो रही है.  जिसकी वजह से दिन में भी ठंड ज्यादा लग रही है. 

कुहासे से भी बचने की जरूरत 

मौसम विभाग के अनुसार कुहासे के दिनों में फेफड़ों से संबंधित स्वास्थ्य पर विशेष प्रभाव पड़ता है. घने कोहरे में सूक्ष्म और अन्य प्रदूषक तत्व होते हैं. अगर यह फेफड़ों में जमा हो जाएं तो सांस लेने में दिक्क्त होने लगती है. इसलिए बहुत जरूरी काम के बिना बाहर कुहासे में ना रहें। फ़िलहाल घने कुहासे की वजह से दिल्ली, बिहार सहित देश के उत्तरी हिस्से से आने वाली ट्रेन निर्धारित समय से काफी देर से चल रही हैं. 

और नया पुराने