जिले में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को चास अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढ़ांडा की अध्यक्षता में चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पुपुनकी दामोदर नदी के समीप छापामारी अभियान चलाया। अभियान के दौरान दामोदर नदी के पुपुनकी घाट पर अवैध रूप से बालू खनिज का उत्खनन कर ट्रैक्टरों में लोड करते हुए तीन ट्रैक्टरों को रंगे हाथ पकड़ा गया। इसके साथ ही पुपुनकी के समीप परती जमीन पर अवैध रूप से भंडारित बालू खनिज भी बरामद किया गया।
अवैध खनन में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा
प्रशासन द्वारा तीनों ट्रैक्टरों एवं अवैध रूप से भंडारित बालू को विधिवत जब्त कर चास मुफ्फसिल थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। इस संबंध में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।इस कार्रवाई में खान निरीक्षक सीताराम टुडू, खान निरीक्षक अजय कुमार महतो, चास मुफ्फसिल थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौजूद थे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।
Tags
क्राइम
