डीके ठाकुर (बेरमो)
बीएंडके क्षेत्र के बोकारो कोलियरी डीडी माइंस से सटे सीसीएल कॉलोनी को प्रबंधन द्वारा सीसीएल कर्मी सहित वहां रह रहे आमलोगो को शिफ्टिंग कराए बगैर शिफ्टिंग कार्य बढ़ाने पर आरसीएमयू कांग्रेस के हरिमोहन सिंह, तापस राय, अभिनाश कुमार सिन्हा, मुखिया पुष्पा देवी, पंसस रोमा देवी, अभय बारिक आदि द्वारा संयुक्त रुप से प्रबंधन को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपकर शिफ्टिंग कराने की मांग की तथा नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी. सकारात्मक पहल नहीं होने पर पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार आरसीएमयू बोकारो एवं करगली प्रक्षेत्र सचिव सुबोध सिंह पवार, कांग्रेस बेरमो प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया के नेतृत्व में सोमवार के सुबह से ही डीडी माइंस में हो रहे शिफ्टिंग कार्य को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। यहां नेतृत्व कर रहे सुबोध सिंह पवार व छेदी नोनिया ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन उत्पादन के लिए खदान विस्तार करने का निर्णय लिया, वह ठीक है लेकिन टीना धोड़ा में रह रहे लोगो को उजाड़कर उत्पादन करना कहीं से उचित नहीं है.
जब तक वार्ता नहीं होगी तब तक जारी रहेगा आंदोलन
आरसीएमयू प्रबंधन को मांग पत्र दिया है. जिसके आलोक में वार्ता करनी चाहिए। लेकिन नहीं किया गया. साथ ही अडियल रवैया अपनाया उक्त बात की सूचना बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह को दी गई. जिसके बाद आंदोलन किया गया है। आगे उनलोगो ने कहा कि आरसीएमयू का तीन मांग है. जिसमे पहला कोल इंडिया के पुनर्वास नियम के तहत जिसका घर टूटेगा उसको मुआवजा देना है, दूसरा सीसीएल कर्मी को दूसरे स्थान में आवास मरम्मत कर उसे आवंटन किया जाए. तीसरा यहां के लोगों पर प्रबंधन द्वारा जो भी मुकदमा किया गया हो, उसे बिना शर्त वापस लिया जाए। नेताओं ने कहा कि जब तक प्रबंधन के साथ लोगो का वार्ता नहीं होता, आंदोलन अनिश्चितकालीन जारी रहेगा। बता दें कि सुबह से शाम तक बिना वार्ता किए नेताओं से आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया गया, लेकिन आरसीएमयू व कांग्रेस के लोग बिना वार्ता का आंदोलन समाप्त नहीं करने की बात की. देर शाम तक वार्ता नहीं होने के कारण आंदोलन जारी रहा। आंदोलन में तेजप्रताप यादव, सनत कुमार, मधुसूदन कानरा, अभिनाश कुमार सिन्हा, अभय बारीक आदि शामिल थे।
