आद्रा रेल मंडल: सिग्नल-टेलीकॉम कार्य से 7 दिसंबर तक कई ट्रेनें रद्द, लेट और डायवर्ट रहेंगी


आद्रा रेल मंडल में सिग्नल और टेलीकम्युनिकेशन विभाग में कई तरह के काम होंगे।  जिसकी वजह से दिसंबर के पहले सप्ताह में कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. 2 और 7 दिसंबर को आद्रा-आसनसोल ट्रेन संख्या 68046 व 68045 को रद्द किया गया है. वहीं आद्रा-बाराभूम ट्रेन संख्या 68053-54 को 7 दिसंबर को रद्द रहेगी। आसनसोल-पुरुलिया ट्रेन संख्या 63593 -94 को 7 दिसंबर को रद्द रहेगी। झारग्राम-धनबाद ट्रेन को एक दिसंबर से 5 दिसंबर तक बोकारो से चलाई जाएगी। टाटा नगर-आसनसोल ट्रेन संख्या 68056 -68060 गोमो तक चलेगी।

इन ट्रेनों का रूट को किया गया डायवर्ट 

ट्रेन संख्या 18601 टाटा-हटिया एक्सप्रेस 3 दिसंबर को चांडिल-पुरुलिया-कोटशिला-मुरी के बजाय चांडिल-गुंडा विहार-मुरी मार्ग से संचालित होगी। 7 दिसंबर को ट्रेन संख्या 18035 खड़गपुर -हटिया एक्सप्रेस 120 मिनट देर से चलेगी। ट्रेन संख्या 18184 बक्सर -टाटानगर एक्सप्रेस बक्सर से 60 मिनट विलंब से प्रस्थान करेगी।   


और नया पुराने