सार्वजनिक पशुओं के प्रति क्रूरता रोकने को लेकर उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश


समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अजय नाथ झा ने जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. असीम कुमार सिंह, प्र. पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार पशुपालन पदाधिकारी नगर निगम चास डॉ. फातिमा समेत, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सार्वजनिक रूप से विचरण कर रहे पशुओं,जो निजी नहीं हैं, उसके प्रति क्रूरता की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने के लिए प्रत्येक 45 दिन पर जिला स्तरीय बैठक आयोजित की जाए। सभी विभागों के कार्य दायित्व अनुपालन को सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। जिला पशुपालन पदाधिकारी को सभी संबंधित विभागों में स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर निगम चास, नगर परिषद फुसरो तथा पुलिस विभाग के साथ मासिक समन्वय बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया। प्रत्येक विभाग के दायित्वों का स्पष्ट उल्लेख करते हुए उनके निष्पादन की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने को कहा।

एनजीओ प्रतिनिधियों के साथ प्रतिमाह करें बैठक 

पशु क्रूरता के विरुद्ध जिले में कार्यरत एनजीओ उनके प्रतिनिधियों के साथ प्रतिमाह बैठक आयोजित करने तथा बैठक का प्रतिवेदन जिला कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया। नगर निगम चास, नगर परिषद फुसरो एवं बीएसएल नगर प्रशासन को निर्देश दिया कि सार्वजनिक रूप से विचरण कर रहे, गैर-निजी पशुओं के लिए सेल्टर होम एवं फीडिंग जोन स्थायी निर्माण हेतु उपयुक्त स्थल चिन्हित करें। उपायुक्त ने कहा कि दो माह के भीतर अस्थायी सेल्टर होम एवं फीडिंग जोन प्रारंभ किया जाए। फीडिंग जोन के लिए ऐसे स्थल चिन्हित करने को कहा गया, जिससे आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं जिला जन संपर्क पदाधिकारी को पशु क्रूरता के विरुद्ध जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया। साथ ही, पंचायती राज पदाधिकारी को पंचायत स्तर पर भी सेल्टर होम एवं फीडिंग जोन चिन्हित करने को कहा।

और नया पुराने