जनता दरबार की शिकायतों पर कार्रवाई, 6 अक्टूबर से हर हल्का में राजस्व शिविर


उपायुक्त के निर्देश पर जिले के सभी अंचल कार्यालयों में विशेष शिविर लगाया जाएगा। जनता दरबार में ज्यादातर मामले भूमि के दाखिल – खारिज, जमाबंदी में सुधार, भू-मापी एवं लगान-रसीद जमा करने के समस्याओं के निराकरण को लेकर उपायुक्त श्री अजय नाथ झा के निर्देशानुसार जिले के सभी अंचल कार्यालयों अंतर्गत प्रत्येक हल्का कार्यालय/पंचायत सचिवालय में एक-एक दिन का विशेष राजस्व शिविर दिनांक 06 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 17 अक्टूबर तक पूर्वाहन 10 बजे से अपराह्न 04 बजे तक संचालित होगा। जिला के सभी अंचल कार्यालयों के अधीन हल्का कार्यालयों में एक-एक दिन का विशेष राजस्व शिविर आयोजित किया जा रहा है।

शिविर 06 अक्टूबर से शुरू हो रहा है

06 को चास के हल्का नबंर तीन, चार व पांच, चंदनकियारी एक व चार, गोमिया के एक और 8, नावाडीह के तीन व सात, चन्द्रपुरा के 6, पेटरवार के 2 व चार, कसमार के एक व आठ, जरीडीह के एक, बेरमो के एक में शिविर लगाया जाएगा। इन विशेष शिविरों का मुख्य उद्देश्य भूमि संबंधित मामलों (दाखिल-खारिज, जमाबंदी सुधार, भू-मापी, रसीद आदि) का त्वरित निपटारा व सरकारी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाना है. 


और नया पुराने