पटना से लूटा गया ट्रक, बोकारो में 40 लाख का इमामी रिफाइन तेल बरामद


बोकारो के पिंड्राजोरा थाना अंतर्गत तेलीडीह मोड़ के पास पुलिस ने एक मकान से लगभग 40 लाख रुपए मूल्य के 2268 पेटी रिफाइंड तेल जब्त किया है। यह तेल मशहूर ब्रांड इमामी हेल्दी एंड टेस्टी का है। ट्रक से उतारते हुए पकड़ा गया यह पूरा माल सोमवार को हल्दिया, कोलकाता से पटना के लिए रवाना हुआ था, किन्तु  मंगलवार को पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने ट्रक चालक के साथ मारपीट कर ट्रक को लूट लिया।


मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। बुधवार की सुबह कंपनी के एक कर्मचारी ने तेलीडीह फोरलेन के पास संदिग्ध तरीके से एक ट्रक से तेल उतारते हुए देखा और तुरंत कंपनी अधिकारियों को सूचना दी।

दुंदीबाग के व्यापारी के कहने पर तेलीडीह में रखा गया था माल 


पिंड्राजोरा पुलिस लूट में इस्तेमाल हुए ट्रक और लूट के समान को जब्त कर लिया है. वहीं संदिग्धों से पूछताछ  की जा रही है। कुल 2268 पेटी जब्त इमामी रिफाइंड ऑयल की कीमत लगभग 40 लाख कंपनी के सेल्स मैनेजर द्वारा बताई जा रही है। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी गणेश गुप्ता ने बताया कि यह माल उन्होंने दुंदीबाजार के आलू-प्याज व्यापारी रमेश गुप्ता के कहने पर रखा था। रमेश गुप्ता ने कहा था कि कुछ दिन के लिए माल सुरक्षित रख दो, बाद में उठा लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और शक जताया जा रहा है कि इसके पीछे कोई संगठित गिरोह काम कर रहा है। तेल लूटकांड ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर किस तरह अपराधियों का नेटवर्क हाईवे से लेकर शहरों तक फैला हुआ है। इस संदर्भ में पिंड्राजोरा के एएसआई कयामुद्दीन अंसारी ने विस्तृत जानकारी दी. 



और नया पुराने