डीपीएस बोकारो की उप प्राचार्या सहित तीन शिक्षिकाएं राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित


शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और नेतृत्व के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो की तीन वरिष्ठ शिक्षिकाओं को नई दिल्ली में आयोजित इंडियाज एजुकेशन समिट में प्रतिष्ठित सेंटर फॉर एजुकेशनल डेवलपमेंट (सीईडी) नेशनल टीचर अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। इनमें विद्यालय की उप प्राचार्या शालिनी शर्मा सहित प्रधानाध्यापिका प्रीति सिन्हा और पर्यवेक्षिका निमिषा रानी शामिल थीं। एमएसएमई व नीति आयोग, भारत सरकार से संबद्ध सेंटर फॉर एजुकेशनल डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से उक्त प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए इस वर्ष देशभर से 2400 आवेदकों में केवल 60 शिक्षकों का चयन किया गया। 

झारखंड में डीपीएस इन्हीं शिक्षिकाओं को मिली उपलब्धि 

खास बात यह रही कि समारोह में पूरे झारखंड से एकमात्र डीपीएस बोकारो की शिक्षिकाओं ने यह गौरवपूर्ण उपलब्धि अर्जित की। शिक्षिकाओं का चयन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, अभिनव शिक्षण पद्धतियों और सतत विकास लक्ष्यों के प्रति उनके दृष्टिकोण के आधार पर एक गहन मूल्यांकन प्रक्रिया के उपरांत किया गया। उक्त कार्यक्रम में देशभर से शिक्षा जगत की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं। मुख्य अतिथि डॉ. आलोक कुमार मिश्रा (संयुक्त सचिव, एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज, नई दिल्ली) सहित गणमान्य अतिथियों में जी. बालासुब्रमण्यम (पूर्व निदेशक अकादमिक, सीबीएसई), प्रो. (डॉ.) चंद्रशेखर (एम्स, नई दिल्ली), जोसेफ इमैनुएल (मुख्य कार्यकारी एवं सचिव, सीआईएससीई), डॉ. प्रियदर्शी नायक (चेयरमैन, सीईडी फाउंडेशन, नोएडा) आदि शामिल रहे। सम्मान प्राप्त कर लौटने के उपरांत बुधवार को विद्यालय में प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने उक्त तीनों शिक्षिकाओं को प्रोत्साहित किया तथा इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। 

और नया पुराने