दुर्गा पूजा पंडालों में मॉक ड्रिल, प्रशासन ने दिखाई आपदा से निपटने की तैयारियां


उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर सेक्टर–2/C एवं सेक्टर- 9 वैशाली मोड़ स्थित पूजा पंडालों में आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित किया गया। इस दौरान सेक्टर–2/C पूजा पंडाल में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार एवं सेक्टर- 9 वैशाली मोड़ पूजा पंडाल में कार्यपालक दंडाधिकारी चास जया कुमारी ने मॉक ड्रिल का नेतृत्व किया। साथ ही अग्निशामक द्वारा आग बुझाने का व्यवहारिक प्रदर्शन भी किया गया एवं आपात स्थिति में घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर एवं स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित स्थान तक पहुँचाने का भी अभ्यास कराया गया। मौके पर जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, सिविल डिफ़ेंस के डिविजनल वार्डन डॉ एसपी वर्मा, कार्यपालक दंडाधिकारी चास जया कुमारी, अग्निशामक पदाधिकारी भगवान ओझा, मेडिकल टीम सहित अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का मुख्य इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पूजा के दौरान भीड़भाड़ में यदि कोई आपदा घटे, तो लोग तैयार रहें और जान-माल का नुकसान कम से कम हो। मालूम हो कि दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व के दौरान संभावित आपदा से बचाव और त्वरित कार्रवाई को लेकर यह मॉक ड्रिल किया गया, जिसमें पंडाल समिति के सदस्य एवं आमजन शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन दल द्वारा आग लगने की स्थिति में तुरंत नियंत्रण पाने का लाइव प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा टीम ने यह भी दिखाया कि भीड़भाड़ की स्थिति में कैसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जाए। घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर की मदद से अस्पताल तक पहुंचाने की प्रक्रिया का भी अभ्यास कराया गया।

आपदा के समय घबराने के बजाय धैर्य बनाए रखें 


जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार ने मौके पर मौजूद लोगों को आपदा के समय घबराने के बजाय धैर्य बनाए रखें और निर्धारित सुरक्षा उपायों का पालन करने की सलाह दी। साथ ही यह भी बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। बेहोशी की स्थिति में अगर नब्ज चल रहा हो तो घबराए नहीं, मरीज के दोनों पैर को हार्ट लेबल से ऊंचा कर दे. नागरिक सुरक्षा टीम के सदस्यों ने पंडाल संचालकों एवं श्रद्धालुओं से अपील की है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में घबराने के बजाय प्रशिक्षित तरीकों को अपनाएँ, जिससे बड़े हादसे से बचा जा सके। वही मौके पर अश्विनी झा नामक व्यक्ति को अचेतावस्था की स्थिति से होश में लाया गया, जिसे सिविल डिफेंस के टूम्पा कुमारी एवं डॉ करण ने सी पी आर देकर जान बचाने का कार्य किया। इसके बाद डॉ एस पी वर्मा ने सैंकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों को होश में लाने के उपाय एवं सी पी आर के बारे मे विस्तार से बताया, और यह भी कहा की ऐसी बेहोशी की स्थिति में अगर नब्ज चल रहा हो तो घबराए नहीं मरीज के दोनों पैर को हार्ट लेबल से ऊंचा कर दे और चेहरे पर साधारण पानी का छींटा मारे इसके बाद रोगी को रिकवरी पोजीशन में रख दें।

कंबल व दो लाठी की मदद से शय्या (स्ट्रेचर) बनाया गया

सिविल डिफेंस के डिवीजनल वार्डन डॉ एसपी वर्मा ने संयुक्त रूप से घायल व्यक्ति को कंबल व दो लाठी की मदद से शय्या (स्ट्रेचर) को बनाने की तरीकों को समझाया गया तथा घायल व्यक्ति को ले जाने की तरीकों को भी डेमो के माध्यम से बताया गया। साथ ही अग्निशामक विभाग द्वारा आग पर कैसे काबू करना है यह भी डेमो के माध्यम से बताया गया। साथ ही अग्निशामक संयंत्र का कैसे उपयोग करना है यह भी उनके टीम द्वारा विस्तार से बताया। मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारी, अग्निशमन विभाग के कर्मचारी, पूजा पंडाल आयोजक समिति के सदस्य तथा नागरिक सुरक्षा टीम के सदस्य उपस्थित थे।

और नया पुराने