गुरुवार को अपराह्न 2.30 बजे 'स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान' की ओर से आयोजित बोकारो स्थित पर्यावरण-मित्र वाटिका में 'स्वतंत्रता सेनानी स्मृति उद्यान' में स्वतंत्रता सेनानी काशीश्वर प्रसाद चौबे की स्मृति में भारत सरकार के केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने आम का एक पौधरोपण किया और उनको श्रद्धांजलि दी। संस्थान द्वारा अमर स्वतंत्रता सेनानी काशीश्वर प्रसाद चौबे के बोकारो जिला के कसमार गांव स्थित उनके पैतृक घर से लाई गई पवित्र मिट्टी को गड्ढे में डाला गया। रक्षा राज्यमंत्री ने संस्थान के द्वारा किए जा रहे इस पुनीत कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये मेरा सौभाग्य है जो स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर पौधरोपण करने मौका मिला।
मंत्री ने संस्थान को पूरा सहयोग का आश्वासन दिया
संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा 'मुकुल' ने पर्यावरण संरक्षण के लिए संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि इसी तरह का एक स्वतंत्रता सेनानी स्मृति उद्यान झारखंड की राजधानी रांची में भी लगाया जाएगा। मंत्री ने संस्थान को पूरा सहयोग देने का वादा किया। मौके पर बोकारो जिला भाजपा अध्यक्ष जयदेव राय, कार्यकारी अध्यक्ष रघुवर प्रसाद, वैद्य गणेश साव, बबलू पांडेय, बीरेंद्र चौबे, अनिल सिंह, रोहित सिंह, अनुराग मिश्र, ललित प्रसाद, गौरी शंकर सिंह, ज्योति कुमारी, अविनाश झा, अर्जुन पांडेय, शशि जी, विशाल गौतम सहित अनेकों पर्यावरण रक्षक उपस्थित रहे।
Tags
झारखण्ड