अब नहीं चलेगा अवैध खनन! प्रशासन ने दी सख्त चेतावनी, शुरू होगा कड़ा अभियान


पुलिस अधीक्षक स्थित कार्यालय सभागार में गुरूवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने जिला खनन टास्क फोर्स समिति (डीएमटीएफ) की बैठक की। मौके पर पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह उपस्थित थे। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार जानकारी ली। जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) ने क्रमवार अनुपालन की जानकारी दी। इस क्रम में पिछली बैठक से अब तक जिला खनन टास्क फोर्स के सदस्यों द्वारा की गई कार्रवाई से अवगत कराया। बताया कि बालू, पत्थर, कोयला खनिज के कुल 31 वाहनों को जप्त, 12 के विरुद्ध प्राथमिकी एवं कुल 2.76 लाख जुर्माना वसूली किया गया है। 

अवैध खनन पर लगे लोगों पर होगा प्रशासन का ख़ौफ़

उपायुक्त ने जिले में अवैध खनन – परिवाहन पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कहा कि ऐसे कार्यों में संलिप्त लोगों में प्रशासन का खौफ होना चाहिए। इसमें किसी भी तरह की कोई सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अवैध बालू खनन – पत्थर खनन पर अंकुश लगाने को लेकर सभी संबंधित विभागों – पदाधिकारियों को समन्वय के साथ अभियान चलाकर सतत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

कार्रवाई हो दिखने लायक, जनता को मिले भरोसा

उपायुक्त ने अंचलाधिकारी व थाना प्रभारियों व अन्य अधिकारियों से कहा कि केवल कार्रवाई करना पर्याप्त नहीं, वह कार्रवाई दिखाई देनी चाहिए। ताकि आम जनता को यह विश्वास हो कि प्रशासन अवैध गतिविधियों के प्रति संवेदनशील और सक्रिय है। अवैध खनन व परिवहन में संलिप्त लोगों में प्रशासन का खौफ होना चाहिए। उन्होंने ऐसे कार्यों में इस्तेमाल होने वाले ट्रैक्टर - वाहनों के मालिक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए जुर्माना वसूली करने का निर्देश दिया।


किसी भी संरचना के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

उपायुक्त ने बैठक में विशेष चिंता कुछ जिलों में पुल - पुलियों के पिलरों के नीचे हो रहे अवैध खनन कार्य को लेकर जताई। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं बल्कि मानवता के विरुद्ध अपराध है। इस तरह का मामला बोकारो में नहीं हो, किसी भी संरचना के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगी, इसे सुनिश्चित करने को कहा। अगर कहीं किसी तरह की कोई सूचना प्राप्त होती है ऐसे तत्वों पर त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाएं। 

सामूहिक समन्वय से कार्रवाई को बनाएं असरदार

बैठक में उपायुक्त ने परिवहन विभाग, खनन विभाग और मोटरयान निरीक्षक को एकजुट होकर अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। कहा कि यह किसी एक विभाग की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सामूहिक प्रयास से ही अवैध खनन पर लगाम लगाई जा सकती है। उन्होंने जब्त किए गए खनिजों के सुरक्षित भंडारण के लिए स्टॉक यार्ड के लिए भूमि को चिन्हित करने का अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया। इससे संबंधित शीघ्र प्रतिवेदन सौंपने को कहा। 

अवैध गतिविधियों पर अपनाएं जीरो टॉलरेंस

इसके अलावा बालू घाटों की वर्तमान स्थिति, लघु खनिज पत्थर के अनुज्ञप्ति को लेकर प्राप्त आवेदनों पर ससमय निष्पादन, बंद कोल खदानों को लेकर कंपनियों की सुरक्षा – व्यवस्था, सीसीटीवी अधिष्ठापन, ई- ट्रांसिट चालान का शत प्रतिशत अनुपालन, वातावरण मुआवजा आदि पर चर्चा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया। बैठक में अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रोबेशनर संदीप शिंदे, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह, एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता, बेरमो एसडीपीओ  वीएन सिंह, सिटी डीएसपी आलोक रंजन आदि मौजूद थे।

और नया पुराने