सामुदायिक स्वान के अधिकारों और सुरक्षा की मांग को लेकर बोकारो के बिरसा चौक पर एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस मार्च में बड़ी संख्या में पशु प्रेमी और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए, जिन्होंने बेघर और उपेक्षित स्वान के लिए सुरक्षित आश्रय, नियमित टीकाकरण और बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने की पुरजोर मांग की।कैंडल मार्च के दौरान, प्रदर्शनकारियों ने सामुदायिक स्वान को सुरक्षित शेल्टर दो, वैक्सीनेशन हमारा अधिकार है, और जानवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करो जैसे नारे लगाए। यह कैंडल मार्च एनीमल लवर ग्रुप, शंभू प्रसाद फाउंडेशन, सहयोगिनी और पीपुल्स फॉर एनिमल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था।
सामुदायिक कुत्तों की सुरक्षा के लिए प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना मुख्य उद्देश्य
आयोजकों ने बताया कि इस मार्च का उद्देश्य समाज में सामुदायिक कुत्तों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना है। उन्होंने सरकार से अपील की कि इन जानवरों के लिए उचित कानून और व्यवस्था लागू की जाए ताकि वे सुरक्षित जीवन जी सकें। इस कार्यक्रम में प्रीति प्रसाद, गौतम सागर, निश्चित कुमार, अभिजीत कुमार, सोनी कुमारी, अनिल कुमार हेंब्रम, सुशांत दुबे, हनी प्रसाद, सौरभ, उर्वशी, दीपमाला अग्रवाल, एनी रॉय, विनोद कुमार सिंह, सीता कुमारी, सुष्मिता दास, रीना दास, बबीता, अंश, बलजीत कौर, डिम्पल, जयश्री, प्रीतम और मनोज हेंब्रम सहित कई अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे। सभी ने मिलकर एक सुर में जानवरों के प्रति क्रूरता को समाप्त करने और उन्हें सम्मानजनक जीवन देने की वकालत की।
Tags
झारखण्ड