खेल दिवस के अवसर पर 29 को मिनी मैराथन का होगा आयोजन


राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को बोकारो में मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर गुरुवार को सर्किट हाउस में एंजेला आर्चरी केंद्र की ओर से बैठक हुई। जिसमें जिले के कई हिस्सों से खेल कोच और पदाधिकारी पहुंचे। मिनी मैराथन का आयोजन एंजेला आर्चरी केंद्र की ओर से किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय एथलीट कोच राम भगत साहू ने कहां की खेल जीवन का अहम हिस्सा है। एथलेटिक्स के माध्यम से बच्चों के बीच स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाया जाएगा। आज खेल खेल स्वास्थ्य नहीं करियर के लिए भी अहम हो गया है। 

खेल के लिए सरकार की नीतियां बेहतर 

इंडियन वालीबॉल टीम कोच जयदीप सरकार ने बताया कि केंद्र सरकार ने खेल को लेकर कई नीतियां लाई है. जो आने वाले युवाओं और बच्चों के लिए बेहतर साबित होगी। अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाजी खिलाड़ी रहे एंजेला सिंह ने बताया कि मिनी मैराथन का आयोजन युवा खिलाड़ियों के लिए किया जा रहा है जिसमें शहर वासियों को बढ़ाकर के साथ हिस्सा लेने की जरूरत है। मौके पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अजय सिंह, मोहम्मद अजीम, दीपक सवैया, भानु प्रताप सिंह, रजनीश चीकू, मो अजीम अली, मनोज कुमार चौधरी, राहुल प्रताप सिंह, अतेंद्र सिंह अजीत, अमन कुमार सिंह, राहुल सोनी, मनोज मलिक, अजीत बनर्जी, विनय आनंद, संजू सिंह, किंकर कृष्णा सहित अन्य उपस्थित रहे।

और नया पुराने