22 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे बिहार-बंगाल में 18,000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। इस दौरान वे लगभग 18,000 करोड़ रुपये की लागत से जुड़ी कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, जल आपूर्ति, शहरी विकास और रेल संपर्क से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।

बिहार में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम – गया, मोकामा, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, औरंगाबाद आदि में विकास की बयार

प्रधानमंत्री सुबह लगभग 11 बजे गया पहुंचेंगे, जहां वे 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें प्रमुख हैं:

सड़क परियोजनाएं

  • औंटा-सिमरिया पुल (NH-31):
    1,870 करोड़ रुपये की लागत से 6-लेन पुल, जो पटना (मोकामा) और बेगूसराय के बीच सीधा संपर्क देगा। इससे 100 किमी तक की यात्रा दूरी कम होगी और ट्रैफिक जाम की समस्या घटेगी।

  • बख्तियारपुर-मोकामा NH-31 खंड (1,900 करोड़ रुपये):
    भीड़भाड़ में कमी और ट्रैवल टाइम घटाने वाली 4-लेन सड़क।

  • बिक्रमगंज-डुमरांव NH-120 खंड:
    ग्रामीण कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा, जिससे स्थानीय लोगों को आर्थिक अवसर मिलेंगे।

ऊर्जा और बिजली क्षेत्र

  • बक्सर थर्मल पावर प्लांट (660 मेगावाट) का उद्घाटन (6,880 करोड़ रुपये):
    इससे क्षेत्रीय बिजली आपूर्ति बेहतर होगी और ऊर्जा सुरक्षा में सुधार आएगा।

स्वास्थ्य क्षेत्र

  • मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन:
    अत्याधुनिक ऑन्कोलॉजी सेवाएं, ICU, ब्लड बैंक और ऑपरेशन थियेटर की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

स्वच्छता और जल परियोजनाएं

  • मुंगेर में नमामि गंगे के तहत 520 करोड़ रुपये की STP और सीवरेज नेटवर्क का उद्घाटन।

  • औरंगाबाद, जहानाबाद, लखीसराय, जमुई में STP और जलापूर्ति परियोजनाओं का शिलान्यास।
    ये योजनाएं AMRUT 2.0 के अंतर्गत हैं और शुद्ध पेयजल व स्वच्छता को बढ़ावा देंगी।

रेल संपर्क और पर्यटन

  • गया–दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस और

  • वैशाली–कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन को हरी झंडी।
    ये ट्रेनें पर्यटन, तीर्थ यात्रा और यात्री सुविधा में बढ़ोतरी करेंगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना

  • प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना के तहत 12,000 और

  • शहरी योजना के तहत 4,260 लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपेंगे

पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम – कोलकाता को मिलेगी नई मेट्रो सेवाएं और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स

प्रधानमंत्री शाम 4:15 बजे कोलकाता पहुंचेंगे। यहां वे 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

मेट्रो सेवाओं का शुभारंभ

  • 13.61 किलोमीटर लंबे मेट्रो नेटवर्क का उद्घाटन।

  • जेसोर रोड से जय हिंद बिमान बंदर मेट्रो सेवा को हरी झंडी। प्रधानमंत्री स्वयं इस रूट पर मेट्रो यात्रा करेंगे।

  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से:

    • सियालदह–एस्प्लेनेड मेट्रो सेवा

    • बेलेघाटा–हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवा

इन नई सेवाओं से मेट्रो द्वारा यात्रा 40 मिनट से घटकर 11 मिनट रह जाएगी। आईटी हब से बेहतर कनेक्टिविटी भी सुनिश्चित होगी।

सड़क परियोजना

  • कोना एक्सप्रेसवे पर 7.2 किलोमीटर लंबा 6-लेन एलिवेटेड कॉरिडोर (1,200 करोड़ रुपये) की आधारशिला रखी जाएगी।
    इससे हावड़ा, कोलकाता और आसपास के ग्रामीण इलाकों में आवागमन तेज़ होगा और व्यापार/पर्यटन को बल मिलेगा।

प्रधानमंत्री का यह दौरा बिहार और पश्चिम बंगाल के बुनियादी ढांचे, यातायात, स्वास्थ्य, बिजली, और पर्यटन में ऐतिहासिक निवेश की शुरुआत है। इससे न केवल लाखों लोगों की जिंदगी बेहतर होगी, बल्कि आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास को भी गति मिलेगी।

और नया पुराने