रोजगार मेला में 17 युवाओं का चयन, 262 को मिला इंटरव्यू का अवसर


अवर प्रादेशिक नियोजनालय, बोकारो की ओर से आईटीआई परिसर, चास में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। उक्त मेला में निजी क्षेत्र के कुल 12 प्रतिष्ठानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की, जिसमें रोजगार मेला में 17 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया एवं 26.2 अभ्यर्थियों को Shortlisted किया गया। उक्त बात की जानकारी नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय प्रत्यूष शेखर ने दिया। मौके पर नियोजनालय कार्यालय के कर्मचारियों किशोर कुमार सिन्हा, काशी नाथ हाँसदा, सुनील कुमार, संतोष कुमार, जयदेव कुमार, जयप्रकाश, चन्दन दास, अशोक कुमार, राधेश्याम पासवान एवं मुरारी पासवान ने मेला के सफल आयोजन में सहयोग किया।

और नया पुराने