परीक्षा में देरी से नाराज़ छात्र, बोकारो में झारखंड सरकार के खिलाफ प्रदर्शन


झारखण्ड में जेटेट, एक्साइज कांस्टेबल, झारखंड पुलिस, फील्ड वर्कर आदि की परीक्षा लेने में हो रही देरी के विरोध में काफी संख्या में छात्रों ने बोकारो के नया मोड़ स्थित बिरसा चौक में झारखण्ड सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र सौरभा कुमार ने कहा कि झारखंड में जो भी वैकेंसी निकलती है, उसका एग्जाम समय पर लिया जाए. समय पर परीक्षा नहीं होने से छात्र नौकरी से वंचित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जेएसएससी का कैलेंडर निकालकर समयानुसार परीक्षा ली जाए. जो छात्र 2018 में कांस्टेबल के लिए फॉर्म भरा था, उसका फिजिकल टेस्ट अगर 2028 में लिया जाएगा तो वह छात्र योग्य नहीं होगा। इसलिए समय पर परीक्षा होनी चाहिए। 


2023 में वैकेंसी निकली, पर परीक्षा में देर हो रही है 

छात्र नवनीत कुमार ने कहा कि 2023 में एक्साइज कांस्टेबल की वैकेंसी निकली।  उसका दौड़ 2024 में हुआ, लेकिन उसकी लिखित परीक्षा कब होगी, उसका अब तक कोई अता पता नहीं है.  यह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. इसलिए समय पर इसकी परीक्षा ली जाए. ताकि झारखंड के छात्रों को समय से नौकरी मिल सके. 

और नया पुराने