बोकारो में आपसी विवाद में चाकूबाजी, 22 वर्षीय युवक की मौत


शुक्रवार को लगभग दोपहर 12 से 1 बजे के बीच बोकारो के बीएसएल एलएच कॉलोनी में एक दर्दनाक घटना घटी। जिसमें आपसी विवाद के बाद अमन झा नामक युवक ने रवि कुमार (उम्र लगभग 22 वर्ष) पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू का वार रवि कुमार के गले पर हुआ, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

नर्सिंग होम के समीप छोड़ भागा अमन

घटना के बाद अमन झा ने घायल रवि कुमार को एक ऑटो में बैठाकर कोऑपरेटिव कॉलोनी स्थित कृष्णा नर्सिंग होम ले गया, लेकिन वहां उसे अकेला छोड़कर भाग गया। नर्सिंग होम के स्टाफ ने जब ऑटो में किसी घायल को देखा तो शोर मचाया और रवि को तत्क्षण बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक रवि की मां का रो रोकर बुरा हाल है

रवि कुमार के पिता नहीं हैं और उनकी मां रो-रोकर बेसुध हैं। रवि विवाहित था और उसका एक दो साल का बेटा भी है। हाल ही में वह एक राशन दुकान में सेल्स बॉय के रूप में काम कर रहा था। घटना की जानकारी रवि के चचेरे भाई राहुल चौधरी ने दी। उनका कहना है कि रवि और अमन पहले से दोस्त थे और किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद यह घटना हुई।

पुलिस मामले की जांच कर रही है

सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि जिस युवक ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अब उससे पूछताछ के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा।

और नया पुराने