डीसी का बड़ा आदेश: शाम 6 से रात 10 बजे तक नहीं होगी बिजली कटौती


शुक्रवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शाम 06 बजे से रात 10 बजे तक किसी भी हालत में विद्युत आपूर्ति बाधित (शटडाउन) नहीं की जाएगी। इस अवधि में केवल लोडसेटिंग की व्यवस्था लागू रहेगी ताकि आवश्यक संतुलन बना रहे, लेकिन संपूर्ण क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति निरंतर बनी रहे।


बिजली कटने से पढ़ाई लिखाई होती है बाधित

उपायुक्त ने कहा कि यह निर्णय आम उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं - विशेषकर घरेलू कार्य, पठन-पाठन, छोटे व्यवसाय, बाज़ार व अन्य जरूरी गतिविधियों को ध्यान में रखकर लिया गया है। शाम से रात तक का समय लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है, ऐसे में बिजली कटौती से आमजन जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है।

किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए

उन्होंने कार्यपालक अभियंता, चास–तेनुघाट विद्युत प्रमंडल को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस व्यवस्था का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा शटडाउन की स्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, यदि कहीं तकनीकी कारणों से समस्या उत्पन्न होती है तो उसका त्वरित समाधान कर उपभोक्ताओं को यथाशीघ्र राहत पहुंचाई जाए।

आमजन से ऊर्जा बचत करने की सलाह 

उपायुक्त ने यह भी कहा कि विभागीय पदाधिकारी व अभियंता उक्त अवधि में विद्युत आपूर्ति का नियमित निगरानी रखें और यह सुनिश्चित करें कि उपभोक्ताओं को सुचारू विद्युत आपूर्ति उपलब्ध हो। उन्होंने जनता से भी अपील किया कि इस दौरान अनावश्यक विद्युत उपकरणों का उपयोग नहीं करें और ऊर्जा बचत में विभाग को सहयोग दें।

और नया पुराने