झारखंड स्टेट सब जूनियर एंड सीनियर जूडो चैंपियनशिप का शानदार आगाज


झारखंड स्टेट सब जूनियर एवं सीनियर जूडो चैंपियनशिप डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में  झारखंड जूडो एसोसिएशन के तत्वाधान में तथा बोकारो जूडो एसोसिएशन की ओर दो दिवसीय  प्रतियोगिता शुरू हुई.  उद्घाटन समारोह में सूरज कुमार प्राचार्य चिन्मया विद्यालय, एसके मिश्रा एआरओ  डीएवी के जोन, बीके झा डीएवी सेक्टर 6  परीक्षित तिवारी सचिव झारखंड जूडो एसोसिएशन,आर पी दुबे, माउंट सियोन स्कूल से  डॉ रीना ठाकुर, डायरेक्टर संदीप ठाकुर इत्यादि ने दीप जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।  बोकारो जूडो एसोसिएशन के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया कि  झारखंड के विभिन्न जिलों से400  खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.  यह प्रतियोगिता सब जूनियर एवं सीनियर कैटिगरी के बच्चों के लिए आयोजित है.  इस जूडो चैंपियनशिप मैं पहले दिन बोकारो कई पदक जीतकर अपना दबदबा बनाए रखा है. 

और नया पुराने