राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला रामरूद्र मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय चास में जिला खेल विभाग की ओर से विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और टॉस करके उपायुक्त अजय नाथ झा, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन, विद्यालय प्रधानाध्यापक आदि ने संयुक्त रूप से किया। उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि जिला प्रशासन पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक खेल के लिए बेहतर माहौल बनाने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाए। छात्र – छात्राओं को पढ़ाई के साथ खेल में भी बेहतर करने को कहा। खेल – संगीत आदि में भी आप टॉपर होकर अपना कैरियर बना सकते हैं, जिला राज्य व देश का नाम रौशन कर सकते हैं।
राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
उपायुक्त ने कहा कि बोकारो में आगामी दिनों में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता है उन्हें उचित मंच और संसाधन देने की। प्रशासन हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा ताकि खिलाड़ी राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें। उपायुक्त ने कहा कि जिले के विभिन्न खेल संघों से आह्वान किया है कि वे आपस में समन्वय स्थापित कर वार्षिक खेल कैलेंडर तैयार करें। इससे सभी खेलों को समान महत्व मिलेगा और खिलाड़ियों को तैयारी का पर्याप्त अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर काम करेंगे तो बोकारो खेल के क्षेत्र में अग्रणी जिला बन सकता है।
राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुई प्रतियोगिता
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला रामरूद्र मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, चास में ग्रामीण एवं स्वदेशी खेलो का आयोजन हुआ। जिसमें इंडोर गेम मे शतरंज (बालक एवं बालिका वर्ग) तथा स्वदेशी एवं ग्रामीण खेल में गुलेल (बालक वर्ग), भार दौड़(बालक वर्ग) एवं मटका दौड़ (बालिका वर्ग) में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें 14 से 30 आयु वर्ग के कुल 400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा
शतरंज प्रतियोगिताः - प्रथम स्थान– रामप्रताप सिंह, द्वितीय स्थान– आदित्य राय, तृतीय स्थान– प्रेम आनंद
गुलेल प्रतियोगिताः - प्रथम स्थान– गुलाम गौश हाशमी, द्वितीय स्थान– अनुज कुमार सिंह,
भार दौड़ प्रतियोगिताः - प्रथम स्थान–संदीप कुमार, द्वितीय स्थान – आदित्य कुमार प्रामाणिक, तृतीय स्थान –सन्नी कुमार
मटका दौड़ प्रतियोगिताः - प्रथम स्थान– ट्विंकल कुमारी, द्वितीय स्थान – संजू कुमारी, तृतीय स्थान –संध्यावती कुमारी
सभी पदक विजेताओं को स्वर्ण रजत कांस्य पदक एवं प्रमाणपत्र, ट्रॉफी एवं ट्रैकशूट दिया गया।
मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला खेल समन्वयक चंद्र भूषण शुक्ला, विद्यालय के शिक्षक व छात्र आदि उपस्थित थे।
Tags
खेल


