तीन गिरफ्तार, एक फरार… बोकारो पुलिस ने बरामद की 12 चोरी की बाइक


जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी को देखते हुए एसपी के निर्देश गठित छापेमारी दल की ओर से 12 चोरी की बाइक बरामद की गई है. साथ ही तीन आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के निर्देश पर मोटर साईकिल चोरी से संबंधित कांडों के उदभेदन के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बेरमों तेनुघाट के नेतृत्व में थाना प्रभारी गोमियां, कथारा एवं बोकारो थर्मल थाना के साथ छापामारी दल का गठन किया गया था। जिसके आधार पर छापामारी दल के द्वारा अमन अली, मोहम्मद इन्ताफ उर्फ फुचन राय, मो० कलाम राय को चोरी का मोटर साइकिल के साथ पकडे गए. 

झाड़ियों में छिपाकर रखी गई थी चोरी की बाइक 

पूछताछ के क्रम में पकड़ाए मोटर साईकिल चोरों द्वारा मोटर साईकिल चोरी करने व उसे छिपाकर रखने तथा चोरी की  मोटर साईकिल को बेचने की बात को भी  स्वीकार किया। घटना स्थल से भागे अभियुक्त का नाम-आशिक राय उर्फ बडो बाबू पिता कलाम राय साठ साइम भाट टोला थाना गोमियां जिला बोकारो बताया गया है. तीनो गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर तेनुघाट जाने वाले रास्ते के बगल में वेडा टांड दामोदर नदी किनारे झाड़ी में छिपाकर रखा हुआ 12 मोटर साईकिल को बरामद किया गया। 

जप्त मोटसाईकिल का विवरण

हिरो ग्लैमर मोटर साईकिल बिना नंबर का रंग काला, लाल इंजन नंबर-JH06EJE9M11295, चेचिस नंबर-MBLIA06AME9M11030, मोटर साईकिल Hero Splendor Plus रजि० नंबर अंकित नही चेचिस नंबर घिसा हुआ इंजन नंबर-HA10AGJHH04619 रंग काला, हिरो होण्डा कम्पनी का मोटर साईकिल रंग काला बैगनी, रजि० नंबर अंकित नही, चेचिस नंबर घिसा हुआ इंजन नंबर-HA10ELEHG03051.हिरो कम्पनी का मोटर साईकिल रंग-काला, भीला, रजि० नंबर अंकित नही, चेचिस नंबर चिसा हुआ, इंजन नंबर-JH06EJGGK47014. MBLHAW084KHM04500, इंजन नंबर- HA10AGKHM12032.Hero Splendor Plus रंग-ब्लैक, सिल्वर रजि० नंबर अंकित नही, Kawasaki मोटर साईकिल रंग काला, सिल्वर रजि० नंबर अंकित नहीं चेचिस नंबर नंबर-DFMBHC05880. DFFBKC26732 इंजन, SUZUKI मोटर साईकिल रंग-ब्लू रजि० नंबर अंकित नही चेचिस नंबर-घिसा हुआ इंजन नंबर-BGA1-343550.Hero कम्पनी का Splendor Plus रंग काला एवं सिलवर रजि० नंबर अंकित नही चेचिस नंबर-घिसा हुआ इंजन नंबर-HA1OEJE HD36047.Hero कम्पनी का मोटर साईकिल रंग काला एवं सिलवर चेचिस नंबर-MBLHAR083JHD18 873 इंजन नंबर- HA10AGJHDB8882.Hero कम्पनी का मोटर साईकिल रंग काला एवं लाल चेचिस नंबर-घिसा हुआ इंजन नंबर- HA10ELC HN04655.Hero कम्पनी का मोटर साईकिल रंग काला एवं सिल्वर आगे का मेडिगार्ड लाल रंग का है। चेचिस नंबर-घिसा हुआ, इंजन नंबर- HA10ELD HH55203. Hero Splendor PRO कम्पनी का मोटर साईकिल रंग काला एवं बैगनी है। चेचिस नंबर-घिसा हुआ, इंजन नंबर- HAIDERF HG18556.है. 


और नया पुराने