बोकारो में 19 माटी शिल्पकारों को मिला विद्युत चाक, आत्मनिर्भरता की ओर कदम


जिला उद्योग केन्द्र, कैम्प कार्यालय बोकारो द्वारा बुधवार एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद ने की। मौके पर विभिन्न पंचायतों के मुखियागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के तहत माटी शिल्पकार से जुड़े कुल 19 लाभुकों को 90 प्रतिशत अनुदान पर विद्युत चाक का वितरण किया गया। इसमें चास प्रखण्ड के 09 लाभुक, चंदनकियारी प्रखण्ड के 06 लाभुक, नावाडीह प्रखण्ड के 01 लाभुक तथा पेटरवार प्रखण्ड के 03 लाभुक शामिल रहे।

आत्मनिर्भरता और रोजगार सृजन की दिशा में कदम

महाप्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य परंपरागत कारीगरों को आधुनिक साधन उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और स्वरोजगार के अवसर बढ़ाना है। विद्युत चाक मिलने से शिल्पकारों की उत्पादन क्षमता और गुणवत्ता में वृद्धि होगी, जिससे उनकी आय में भी सुधार होगा।इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक समेत, उतासारा के मुखिया देवेन्द्र नाथ नायक, ई० ओ०डी०बी० प्रबंधक विकास प्रकाश, जिला उद्यमी समन्वयक किशोर रजक, प्रखण्ड उद्यमी समन्वयक सुभाष चन्द्र सिंह, राजेश महतो, मोहन प्रसाद एवं नरेन्द्र शेखर आदि उपस्थित थे।



और नया पुराने