विधानसभा आश्वासन समिति की बोकारो में बैठक, 15 दिन में अद्यतन रिपोर्ट सौंपने का आदेश


बुधवार को झारखंड विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति जिला दौरे पर बोकारो पहुंची। जहां बोकारो परिसदन सभागार में समिति के सभापति सह विधायक निरसा अरूप चटर्जी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों एवं संबंधित निजी कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। मौके पर सदस्य सह माननीय विधायक रामगढ़ ममता देवी एवं सदस्य सह विधायक सिमरिया कुमार उज्जवल उपस्थित थे।

लंबित सरकारी आश्वासनों और विकास कार्यों का किया समीक्षा


परिसदन सभागार में आयोजित बैठक में विधानसभा सत्रों के दौरान दिए गए आश्वासनों की समीक्षा और जिले में हो रहे विकास कार्यों की प्रगति की क्रमवार जानकारी संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों से ली। समिति ने गृह कारा एवं आपदा विभाग, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याम विभाग, पथ निर्माण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, योजना एवं विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, ऊर्जा विभाग, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग, पर्यटन एवं खेलकूद विभाग आदि से संबंधित प्रश्नों के उत्तर एवं प्रगति की जानकारी ली। संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों ने बताया कि विधानसभा आश्वासनों पर प्राथमिकता और गंभीरता के साथ कार्य किया जा रहा है। शेष कार्यों को भी समयबद्धता और पारदर्शिता के साथ पूरा कर लिया जाएगा। 

10 से 15 दिनों में अद्यतन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें

समिति ने कई लंबित मामलों में प्रगति का अद्यतन प्रतिवेदन तैयार कर 10 से 15 दिनों के भीतर समिति के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को दिया। समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों ने स्पष्ट किया कि सभी योजनाओं और कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए ताकि इनका प्रत्यक्ष लाभ आम लोगों को मिल सके। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार का विलंब जनहित के विपरीत होगा।बैठक के दौरान समिति ने यह भी रेखांकित किया कि विभागीय समन्वय, प्रशासनिक दक्षता और स्थानीय स्तर पर जन भागीदारी से विकास कार्यों की गति और अधिक सशक्त एवं प्रभावी होगी। बैठक में सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। इससे पूर्व, बोकारो परिसदन में समिति सभापति एवं सदस्यों को उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, प्रोबेशनर वन प्रमंडल पदाधिकारी संदीप सींदे और अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। 


और नया पुराने