आने वाले पर्व-त्योहारों का आनंद सभी लोग बिना भय के उठाएं। इसके लिए पुलिस की ओर से आवश्यक तैयारियां की जा रही है. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने अपराध समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
बैठक की जानकारी देते हुए एसपी ने कहा कि लंबित कांडों का अनुसंधान किस तरह बेहतर ढंग से हो, इस पर चर्चा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. पर्व-त्योहारों के समय किस तरह की आवश्यक तैयारी करनी चाहिए, इस पर चर्चा की गई. किसी भी कांड का को संपन्न उद्भेदन जल्द हो, इसके लिए क्या करनी चाहिए, इस पर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि पुलिस अपराध को रोकने के लिए तत्पर है.
सीसीटीवी कवरेज को बढ़ाया जाएगा
अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों की तैनाती अधिक की जाएगी। ताकि होने वाली आपराधिक घटनाओ में कमी आए और अपराध की घटना होने पर जल्द अपराधियों की धर-पकड़ सुनिश्चित हो सके. पुलिस शांत वातावरण में पूजा को संपन्न करवाने के लिए कटिबद्ध है.
Tags
क्राइम