कैंप में बच्चे समाज सेवा के अलग-अलग सीखेंगे गुर


चिन्मय विद्यालय सेक्टर 5 में पांच दिवसीय हरि सेवा कैंप के 11वें संस्करण का आयोजन आज, 20 सितंबर से शुरू हो रहा है। इस  कैंप में भारत के अलग-अलग कोनों से आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों के 100 से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। चिन्मय विद्यालय बोकारो में आयोजित होने वाले इस कैंप में बच्चे समाज सेवा के अलग-अलग गुर सीखेंगे। इस दौरान, उन्हें वृद्ध आश्रम, गौशाला और आशा लता केंद्र भी ले जाकर सेवा भाव का ज्ञान दिया जाएगा। विद्यालय में इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। तैयारियों को लेकर प्राचार्य श्री सूरज शर्मा और अध्यक्ष श्री बिस्वरूप मुखोपाध्याय ने एक समीक्षा बैठक ली।

शिविर में कई गतिविधियों से रुबरु होंगे विद्यार्थी

पांच दिनों के हरि सेवा कैंप में 100 से अधिक विद्यार्थी ट्री पेंटिंग, पॉटरि मेकिंग, बड़ी - पापड़ बनाना, झाड़ू बनाना, किताब की बाइंडिंग करना और मैट मेकिंग भी सीखेंगे। इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर सेवा भाव उत्पन्न करने का है। चिन्मय विद्यालय के अध्यक्ष विश्वरूप मुखोपाध्याय ने कहा कि हरि सेवा कैंप के माध्यम से विद्यार्थी सेवा भाव के लक्षण सीखेंगे। उन्होंने कहा कि इस कैंप के बाद सभी विद्यार्थी दूसरों के प्रति संवेदनशील भावना रखने की कला सीखेंगे। साथ ही, उन्होंने भरोसा जताया कि समाज में सेवा देने का ज्ञान भी बच्चों में आएगा।

शिविर में कई गतिविधियों से रुबरु होंगे विद्यार्थी

पांच दिनों के हरि सेवा कैंप में 100 से अधिक विद्यार्थी ट्री पेंटिंग, पॉटरि मेकिंग, बड़ी - पापड़ बनाना, झाड़ू बनाना, किताब की बाइंडिंग करना और मैट मेकिंग भी सीखेंगे। इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर सेवा भाव उत्पन्न करने का है। चिन्मय मिशन बोकारो की आचार्या स्वामिनी संयुक्तनंदा ने कहा कि चिन्मय विद्यालय बोकारो बच्चों में पढ़ाई के साथ - साथ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को कैसे निभाया जाए इसके लिए भी कई कार्यक्रमों का आयोजन करता है। इसी संदर्भ में चिन्मय मिशन के तत्वाधान में चिन्मय विद्यालय द्वारा पांच दिवसीय हरि सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विद्यालय के प्राचार्य श्री सूरज शर्मा ने कहा कि चिन्मय विद्यालय हमेशा से ही समाज के प्रति सेवा का भाव रखता आया है। एकल विकास से ऊपर उठकर सामाजिक विकास के लिए सेवा कितनी जरूरी है और सेवा का भाव कितना जरूरी है, इसके लिए चिन्मय समय-समय पर ऐसे कैंप का आयोजन करता है। इस बार यह  कैंप चिन्मय विद्यालय बोकारो में आयोजित हो रहा है, जो पूरे जिले के लिए गर्व की बात है क्योंकि इस कैंप में पूरे भारत से आधा दर्जन से अधिक विद्यालय शामिल हो रहे हैं।





और नया पुराने