निदेशक,खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के निर्देशानुसार जिले में दो दिवसीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता 2025-26 का सफल आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता सर्वोदय +2 उच्च विद्यालय, पिण्ड्राजोरा, चास, बोकारो तथा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, चंदनकियारी, बोकारो में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 550 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इन खिलाड़ियों ने अलग-अलग खेल विधाओं में अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विभाग द्वारा संचालित आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र, सेंटर ऑफ एक्सेलेंस एवं जे.एस.एस.पी.एस. के लिए योग्य एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन करना था। यह चयन खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अवसर प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
होनहार खिलाड़ियों को मिलेगी पहचान
इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन ने प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता से बोकारो जिले के होनहार खिलाड़ियों को पहचान मिलेगी और उन्हें राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन, जिला खेल समन्वयक चंद्रभूषण शुक्ला, कोच मोहन साहू, हेमंत कुमार, चौहान महतो, महेन्द्र करमली तथा खेल मित्र प्रदीप, अशुतोष, राजू एवं सुभाष रजवार आदि उपस्थित थे।
Tags
बोकारो
