सर्पदंश दिवस पर बोकारो में सहियाओं ने निकाली जागरूकता रैली


अंतरराष्ट्रीय सर्पदंश दिवस के अवसर पर आम जनमानस को जागरूक करने हेतु उद्देश्य से सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद की अध्यक्षता में सिविल सर्जन कार्यालय से कैम्प- 2 स्थित सिविल सर्जन कार्यालय परिसर से टाउन हॉल होते हुए आईडीएसपी कार्यालय तक सहियाओं द्वारा जागरूकता रैली निकाला गया। उक्त जागरूकता रैली को  सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद एवं उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ एनपी सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया।

सांप काटने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से सम्पर्क करें

सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि यह जागरूकता अभियान बोकारो जिला के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में एक सप्ताह तक मनाया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों को सर्पदंश के पश्चात क्या करे, क्या न करें इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सांप काटने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से सम्पर्क करें। झाड फूक का सहारा न लें इससे स्वास्थ्य और बिगड़ेगा। समय पर इलाज न किया गया तो जान भी जा सकती है। मौके पर आरसीएच पदाधिकारी डॉ सेलिना टुडू, जिला कार्यक्रम समन्वयक, डीडीएम कंचन, डीडीएम आईडीएसपी संतोष कुमार सहित सिविल सर्जन कार्यालय के समस्त पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

और नया पुराने