वाहन जांच अभियान चलाकर डीटीओ ने वसूले 4 लाख 25 हजार रुपए का जुर्माना


राष्ट्रीय राज्यमार्ग 32 पर पिंडराजोरा थाना क्षेत्र पर जिला परिवहन पदाधिकारी मारुति मिंज की ओर से  चलाए गए सघन वाहन जांच अभियान के दौरान कुल 35 वाहनों से 4 लाख 25 हजार रुपए का जूर्माना लिया गया। उक्त वाहन जांच, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त अजय नाथ झा द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में किया गया। उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी मारुति मिंज द्वारा जांच अभियान चलाकर मोटरवाहन अधिनियम के विभिन्न नियमों के उल्लंघन में कुल 35 वाहन से 4 लाख 25 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। 

कुल 97 वाहनों की हुई जांच 

डीटीओ के नेतृत्व में अभियान के तहत कुल 97 वाहनों की जांच की गई, जिसमें फिटनेस सर्टिफिकेट, रिफ्लेक्टिव टेप, ओवर लोडिंग, इंश्योरेंस फेल एवं टैक्स फेल होने को लेकर 35 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला लिया गया। साथ ही डीटीओ श्रीमती मारुति मिंज ने चास प्रखंड के आईटीआई मोड सहित अन्य चौक चौराहों पर दो पहिया वाहनों सहित चार पहिया वाहनों की जांच की गई, जिसमें हेलमेट, रजिस्ट्रेशन, पॉल्यूशन, लाइसेंस, सीट बेल्ट, रिफ्लेक्टिव टेप सहित अन्य की जांच की। इस दौरान दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के साथ चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने का निर्देश भी दिया गया। वाहन जांच के दौरान मोटरवाहन निरीक्षक, जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य एवं अन्य उपस्थित थे।

और नया पुराने