भारत सरकार, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के दिशा-निर्देशानुसार खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति का कार्य किया जाना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर धान विक्रय का अवसर उपलब्ध कराना एवं उनकी आय में बढ़ोतरी सुनिश्चित करना है। उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देशानुसार धान अधिप्राप्ति योजना के प्रचार-प्रसार के लिए जिले में धान कटनी उत्सव का आयोजन प्रखण्डवार/पंचायतवार किया जाएगा। इसकी शुरूआत 15 अक्टूबर 25 से 22 नवंबर 25 तक होगी। संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक तैयारी का निर्देश दिया गया है।
धान कटनी उत्सव का उद्देश्य किसानों को धान बेचने के लिए प्रेरित करना
किसानों को धान अधिप्राप्ति केन्द्रों पर धान बेचने के लिए प्रेरित करना है. ई-उपार्जन पोर्टल पर अपंजीकृत किसानों का पंजीकरण कराना है. किसानों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले न्यूनतम समर्थन मूल्य की जानकारी देना है. किसानों को जागरूक करना कि वे बिचौलियों को धान न बेचें। धान कटनी उत्सव के दौरान किसानों को जागरूक करने हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें शामिल हैं। ढोल-नगाड़ा, नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत एवं झुमर कार्यक्रम।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों व अन्य को जिम्मेदारी
जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड में जनसेवक, कृषक मित्र एवं पंचायत सचिवों को कार्यक्रम की सफलता के लिए निर्देशित करेंगे। साथ ही, पंचायत प्रतिनिधियों, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्यों की सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। जिला कृषि पदाधिकारी, बोकारो – प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करेंगे तथा कृषक मित्रों को कार्यक्रम के संदर्भ में निर्देशित करेंगे।जिला सहकारिता पदाधिकारी, बोकारो – सभी पैक्स अध्यक्ष/प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। जिला पंचायती राज पदाधिकारी – माननीय सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।
सभी प्रखंडों के नोडल एवं वरीय पदाधिकारी नामित
प्रत्येक प्रखंड के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में संबंधित बीडीओ को नामित किया गया हैं। वहीं, सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। जिसमें उप विकास आयुक्त – चास प्रखंड, अनुमण्डल पदाधिकारी चास – चंदनकियारी प्रखंड, जिला आपूर्ति पदाधिकारी – बेरमो प्रखंड, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी – कसमार प्रखंड, जिला परिवहन पदाधिकारी पेटरवार प्रखंड, निदेशक (जिला ग्राम विकास शाखा) – चंद्रपुरा प्रखंड, जिला पंचायती राज पदाधिकारी- गोमिया प्रखं*ड एवं अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो (तेनुघाट) – नावाडीह प्रखंड सम्मिलित रहेंगे। जिला प्रशासन, बोकारो किसानों से अपील करता है कि वे अधिक से अधिक संख्या में धान अधिप्राप्ति केन्द्रों पर अपना धान बेचकर न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ उठाएं और बिचौलियों से सावधान रहें।