शुक्रवार को एक चार पहिया वाहन को खरीदने के नाम पर आए दो युवक टेस्ट ड्राइव के नाम पर गाड़ी मालिक से गाड़ी लेकर फरार हो गए थे. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.तालगड़िया मोड़ बांधगोड़ा निवासी बिट्टू कुमार ने अपनी मारुति स्विफ्ट को बेचने के लिए ओएलएक्स पर सूचना डाली थी. उस गाड़ी को खरीदने के उद्देश्य से दो व्यक्ति उन्हें तालगडिया मोड़ पर बुलाया। उसके बाद उनकी गाड़ी को टेस्ट ड्राइव के नाम से गाड़ी लेकर चंपत हो गए. उसके बाद गाड़ी मालिक बिट्टू कुमार ने पुलिस को दूरभाष पर सूचना दी कि उनकी गाड़ी को झांसा देकर दो लोग भाग गए हैं. उसके बाद एसपी हरविंदर सिंह के निर्देश पर चास एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
पीरटांड़ और डुमरी से गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी
पुलिस टीम की छापेमारी के दौरान एक आरोपी नितीश कुमार को स्विफ्ट गाड़ी के साथ गिरिडीह जिले के पीरटांड़ से गिरफ्तार किया गया. जबकि दूसरे आरोपी परवेश मांझी को चोरी की हुई स्कार्पियो के साथ पकड़ा गया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे चोरी की इन गाड़ियों से बिहार में शराब तस्करी में लगाते ऐसे में गाड़ी के पकड़े जाने पर भी यह बच निकलते। फ़िलहाल दोनों को जेल भेज दिया गया है. छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक चंदन कुमार दुबे, अभिषेक रंजन, प्रकाश मंडल, विक्रम कुमार, राजकपुर सेठ, राहुल राम व एएसआई रंजन मिश्रा शामिल थे.
Tags
झारखण्ड