परेड मैदान और रितुडीह में मॉक ड्रिल, अराजक तत्वों से निपटने की तैयारी


आगामी दशहरा पर्व को लेकर सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन बोकारो के परेड मैदान तथा माराफारी थानांतर्गत रितुडीह में पुलिस अधीक्षक, बोकारो के समक्ष पुलिस उपाधीक्षक  (नगर), सार्जेंट मेजर 1 एवं 2, परिचारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस के जवानों को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने एवं दंगा विरोधी हालात पर काबू पाने का प्रशिक्षण दिया गया।

मॉक ड्रिल जवानों को दी गई अराजक तत्वों से निपटने की जानकारी 


मॉक ड्रिल के दौरान जवानों की ओर पहले लाठी चार्ज और फिर आंसू गैस छोड़ने की जानकारी से अवगत कराया गया.  उसके बाद हवाई फायरिंग करने को बताया गया.  साथ ही यह भी बताया गया कि किस तरह से घायल व्यक्ति को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जाता है. एसपी हरविंदर सिंह ने बताया पर्व-त्योहारों को लेकर मॉक ड्रिल किया जा रहा है. असामाजिक तत्वों को यह संदेश जाए कि पुलिस मुस्तैद है. साथ जनता के बीच यह संदेश पहुंचे कि वे निर्भिक होकर पूजा का आनंद उठाएं। 

और नया पुराने