सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर प्रशासन की नजर, अनुचित प्रदर्शन पर होगी सख्त कार्रवाई


शनिवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं डांडिया के आयोजन के लिए अनुमंडल स्तर से अनुमति प्रदान की गई है। इन कार्यक्रमों की अनुमति केवल सांस्कृतिक एवं सामाजिक उद्देश्य के लिए दी गई है। यदि किसी भी कार्यक्रम में आयोजक अनुमति प्राप्त उद्देश्यों के अनुरूप आचरण नहीं करते या अनुचित प्रदर्शन करते हैं, तो यह न केवल जिले की छवि धूमिल करेगा बल्कि आम नागरिकों की भावनाओं को भी आहत करेगा।

चास – बेरमो अनुमण्डल पदाधिकारियों को दिया स्पष्ट निर्देश

उपायुक्त ने चास एवं बेरमो (तेनुघाट) अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी आयोजन निर्धारित उद्देश्य के अनुरूप ही संपन्न हों। यदि आयोजकों द्वारा निर्देशों का पालन नहीं किया जाता है, तो त्वरित जांच कर दोषियों पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई करें। उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि जिला प्रशासन स्पष्ट रूप से चेतावनी देता है कि अनुमति का दुरुपयोग किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का स्वरूप शालीन, एवं सामाजिक सौहार्द्र को मजबूत करने वाला होना चाहिए। 


और नया पुराने