सातवीं बोकारो जिला जूडो प्रतियोगिता का आयोजन बोकारो जूडो संघ की ओर से 26 एवं 27 जुलाई को डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में बोकारो जिला के सभी सरकारी अथवा गैर सरकारी स्कूलों से 500 बच्चे भाग ले रहे हैं। जिसमें पहले दिन एमजीएम स्कूल ने 07 स्वर्ण पदक 04 रजत एवं 05 कांस्य पदक जीतकर अपना दबदबा बनाए रखा है।
बच्चों को खेल के प्रति किया जागरूक
उद्घाटन समारोह में डीएवी पब्लिक स्कूल स्कूल की प्राचार्य अनुराधा सिंह, बोकारो जूडो संघ के अध्यक्ष विनय आनंद एमजीएम हायर सेकेंडरी सपना जोशी एवं बीएसएल के मैनेजर रंगनाथन मौजूद रहे। उन्होंने अपने स्वागत भाषण में बच्चों को जूडो खेलने के प्रति प्रोत्साहित किया। बोकारो जूडो संघ के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पहले दिन जीजीपीएस सेक्टर 5 को 04 स्वर्ण पदक एवं 07 कांस्य पदक बोकारो मार्शल आर्ट एकेडमी को 05 स्वर्ण पदक,03 रजत पदक एवं08 कांस्य पदक चिन्मया स्कूल ने 01 स्वर्ण पदक, 03 रजत पदक जीता।
चुने गए खिलाड़ी अगले महीने राज्य जुडो प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा
संघ के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया कि किड्स,सब जूनियर कैटिगरी की प्रतियोगिताएं समाप्त हो गई और सभी केटेगरी में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी बेस्ट फाइटर स्कॉलरशिप के लिए लड़ेंगे। प्रतियोगिता में चुने गए खिलाड़ी अगले मांह होने वाले झारखंड राज्य जूडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।