स्कूल का सफर बना जानलेवा! कठुआ में बच्चे रस्सी के सहारे पार कर रहे नदी

 

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले से विकास की हकीकत दिखाता एक वीडियो सामने आया है। 

इसमें स्कूली बच्चे नदी को रस्सी के सहारे पार करते नजर आ रहे हैं। इलाके में पुल या सुरक्षित रास्ता न होने के कारण बच्चों को रोज़ाना जान जोखिम में डालनी पड़ती है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द पुल निर्माण की मांग की है। 

और नया पुराने